SIWAN : कोरोना वायरस के कारण देश भर में लोग परेशान हैं. अब तक चार दर्जन से ज्यादा मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुका है. बिहार में भी इसका असर अब तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर मरीजों की संख्या डेढ़ गुना हो गई है. ताजा मामला सीवान जिले का है. स्वास्थ्य विभाग ने सीवान के सिविल सर्जन को बड़ी लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सीवान जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर अशेष कुमार को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक नॉवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीवान जिला के सभी प्रखंडों में झोला छाप चिकित्सकों को चिन्हित कर उनसे इलाज कराने की सहमति लेकर उन्हें ट्रेनिंग देने की बात सभी उपाधीक्षक और प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारियों से कहकर झोला छाप डॉक्टरों की लिस्ट मांगी गई.
इस आदेश को देने से पहले ना तो विभाग को जानकारी दी गई और ना ही विभाग से इस प्रकार की कोई अनुमति ली गई. इसके साथ ही इस आदेश के लेटर को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की काफी आलोचना हुई. जिसको देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सीएस को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है.