MUZAFFARPUR : विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है जिसके कारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसी क्रम में पुलिस ने गायघाट औराई और अहियापुर थाना क्षेत्रों में गश्ती के दौरान कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, स्मैक और कारतूस बरामद किया है. वहीं इनमें से कुछ के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस अन्य मामलों की तलाश में जुटी हुई है.
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार की बरामदगी की गई है. फिलहाल अपराधियों से पूछताछ जारी है और आगे की छानबीन में पुलिस जुट गई है.