अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचा भाकपा माले, बिहार की इन सीटों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया

अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचा भाकपा माले, बिहार की इन सीटों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया

PATNA: लोकसभा चुनाव के सात चरणों की वोटिंग सपन्न होने के बाद भाकपा माले अब अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई है। भाकपा माले में फॉर्म 17 सी का मामला चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है। सीपीआई (एमएल) ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की ज्यादातर बूथों पर फॉर्म 17 सी उपलब्ध नहीं कराया गया।


इस मामले को लेकर भाकपा माले ने दिल्ली और पटना में चुनाव आयोग से शिकायत की है और 17सी को सार्वजनिक करने की मांग की है। माले ने आरोप लगाया है कि सातवें चरण के चुनाव में आरा, काराकाट, नालंदा लोकसभा सीट के अलावे अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में अधिकतर बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा फॉर्म 17सी नही दिया गया।


भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजीव डिमरी ने दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है जबकि पोलित ब्यूरो सदस्य संजय शर्मा और मीडिया प्रभारी परवेज ने बिहार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।