1st Bihar Published by: SHUSHIL Updated Sat, 27 Mar 2021 08:19:20 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR:- नवगछिया के गोपालपुर स्थित बिंद टोली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब चुल्हे से निकली चिंगारी ने एक साथ 30 घरों को अपने आगोश में ले लिया। अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। भीषण अगलगी से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना से पीड़ित परिवार काफी सदमें में हैं। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। होली से पहले एक साथ 30 घरों में अगलगी की इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। इस अगलगी में लोगों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब उनकी होली कैसे मनेगी यह सवाल बार-बार लोगों के जेहन में उठ रहा है।
एक साथ 30 घरों में लगी भीषण आग की घटना के बाद ग्रामीणों ने आग को बुझाने की खूब कोशिश की लेकिन आग इतनी भयावह थी की फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोपालपुर थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की।