युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

NALANDA: खबर नालंदा से आ रही है जहां सुअर चोरी के आरोप में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति की है। हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।  


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोहसराय निवासी कुंदन डोम सूअर चोरी का विवाद निपटाने रामचंद्रपुर गये हुए थे तभी इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लहेरी थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।