चित्र के माध्यम से ECR ने दिखाया 'मोहन से महात्मा' का सफर, विनाइल रैपिंग वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को किया गया रवाना

MUZAFFARPUR : 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर विशेष आयोजन के अंतर्गत 'मोहन से महात्मा' विषय पर एक चित्र प्रदर्शनी सहित इसी विषय पर आधारित विनाइल रैपिंग वाली नई एलएचबी रेक के साथ 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार ट. सप्तक्रांति एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 97 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी श्री राम सजीवन ठाकुर जी द्वारा सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारियों, रेल कर्मियों व यात्रियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर ट्रेन रवाना कर 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस का महात्मा गांधी का जीवन दर्शन प्रदर्शित करती नई एलएचबी रेक से परिचालन का शुभारंभ किया गया।

 महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी  ने  रचित स्वच्छता बनाए रखने को प्रेरित करती कविता 'मेरी रेल तेरी रेल' के बारे में बात किया ।साथ ही धनबाद मंडल कला समिति द्वारा सुर एवं स्वर युक्त संगीतमय प्रस्तुति कि गयी ।