टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश
1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Sep 2020 11:42:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में LJP का फाइनली NDA से ब्रेकअप हो गया है. जेडीयू और बीजेपी ने आपस में सीटें बांट ली है. उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के रवैये से नाराज चिराग पासवान ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का आखिरी फैसला ले लिया है.
कल दिल्ली में एनडीए में सीट बंटवारे का एलान
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कल यानि बुधवार को दिल्ली में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर औपचारिक एलान हो सकता है. बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को दिल्ली तलब कर लिया है. जेडीयू से सारी बातचीत हो चुकी है. अगर कोई अप्रत्याशित घटना नहीं हुई तो बुधवार को जेडीयू-बीजेपी और मांझी की पार्टी के बीच तालमेल का औपचारिक एलान किया जा सकता है.
जानिये कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा
जेडीयू-बीजेपी के बीच हुए समझौते की खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक जेडीयू के हिस्से में 127 सीटें गयी हैं. उसे इनमें से जीतन राम मांझी को भी हिस्सा देना होगा. उधर बीजेपी के हिस्से में 116 सीटें गयी हैं. बीजेपी शुरू से बराबर बराबर सीटों पर लड़ने का दबाव बना रही थी लेकिन अंततः नीतीश कुछ सीटें ज्यादा लेने में सफल हुए. हम फिर से साफ कर दें कि ये खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
चिराग अकेले लड़ेगे चुनाव
उधर मंगलवार की दिन में चिराग से समझौते की आखिरी कोशिश हुई. मंगलवार की दोपहर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से चिराग पासवान की आखिरी बातचीत हुई. नड्डा ने फिर से चिराग पासवान को कम सीटों पर मान जाने को कहा लेकिन चिराग नहीं माने. जानकारों की मानें तो 27 सीटों के ऑफर की बात भी एलजेपी के लोगों ने ही फैलायी थी. बीजेपी 16 सीटों का ऑफर दे रही थी. मंगलवार की दोपहर जेपी नड्डा से बातचीत के बाद चिराग पासवान ने अपने सहयोगियों से बात की और फिर आखिरी फैसला लिया गया कि अकेले चुनाव लड़ा जाये.
चिराग को बीजेपी-जेडीयू की घोषणा का इंतजार
एलजेपी सूत्र बता रहे हैं कि चिराग पासवान अभी अकेले चुनाव लडने का एलान नहीं करेंगे. वे जेडीयू-बीजेपी के औपचारिक एलान का इंतजार कर रहे हैं. दोनों पार्टियां जब अपने सीट शेयरिंग की घोषणा कर देंगी तब चिराग पासवान मीडिया से बात करेंगे. हालांकि एलजेपी के नेता आज दिन भर 143 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में लगे रहे.