Patna News: देशभक्ति और नवाचार के रंग में रंगा ISM पटना, स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Jan 2024 10:39:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि हाजीपुर सीट से लोजपा रामविलास का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेगा। वही प्रभू राम के सपने में आने के तेजप्रताप यादव के बयान को चिराग पासवान ने हास्यास्पद बताया। कहा कि 21वीं सदी में इस तरह की बातें करना कितना उचित है। यह सब जानते हैं।
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लालू प्रसाद यादव के चूड़ा दही भोज में शामिल होने पर कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरों को पहचानना इतना आसान नहीं है। कब खुश होते हैं कब नाखुश होते हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज परिस्थितियों के हिसाब से बदलती है। हमने वह दौर भी देखा जब एनडीए में रहते हुए इफ्तार के लिए पैदल चलकर उनके यहां गए थे। आज उन्हीं के साथ हैं और पैदल चलकर जा रहे हैं। वह तो उनके बॉडी लैंग्वेज से ही पता चल गया होगा। खरमास समाप्त हो गया है आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सवालों के घेरे में है। जो उनके परिस्थितियों को बदलने के लिए काफी है।
वही 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और वन एवं पर्यावरण मंत्री का बयान आता है कि प्रभु राम मेरे सपने में आए थे आज की तारीख 21वीं सदी में यह आस्था का विषय है। हम सब राम भक्तों का देखा गया सपना 22 तारीख को पूरा होने जा रहा है। ये लोग सब बौखलाहट में बयान दे रहे हैं। इंडिया गठबंधन के लोग बौखलाए हुए हैं। उनके पास से राजनीतिक मुद्दा छिन गया है। दशकों तक उन्होंने राम मंदिर के नाम पर राजनीति करने का काम किया जिसको प्रधानमंत्री जी ने पूरा किया है। पीएम मोदी ने धारा 370,महिला आरक्षण बिल सहित तमाम मुद्दों को सुलझा दिये हैं। तभी किसी के सपने में राम याद आते हैं ।
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संयोजक पद ठुकरा जाने पर उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे। संयोजक पद प्रधानमंत्री बनने का एक रास्ता था। वे गठबंधन दल के घटक दल पर विश्वास नहीं करते हैं। आने वाले दिनों में अपनी पार्टी को संभाल ले यही बहुत बड़ी बात होगी। जबकि मायावती के चुनाव अकेले लड़ने पर चिराग ने कहा कि पहले आपस में तो लड़ लें। प्रधानमंत्री मोदी से बाद में लड़ेंगे। अभी तो एक राज्य में टूट सामने आई है। आगे-आगे देखिए होता है क्या..
चिराग ने हाजीपुर के अक्षयवट स्टेडियम में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के बारे में बताया। हाजीपुर में हो रहे कार्यक्रम को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमने 2024 का शंखनाद बहुत पहले ही कर चुके हैं उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन से हाजीपुर लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगा। वही तेजस्वी यादव के द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे जाने के जवाब में उन्होंने तंज करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत पहले नियुक्ति पत्र बांटे थे। जो एक महीने की तनख्वाह लेकर भी नियुक्ति पत्र बांटे थे। यह कोई एहसान नहीं किया है। आपका किया हुआ वादा था जिसका बहुत बड़ा हिस्सा अभी पूरा करना बाकी रह गया है।