DESK: सनकी प्रेमी किसी बात को लेकर प्रेमिका पर नाराज हो गया. जिसके बाद उसने खून खेल खेला. उसने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर बीच सड़क पर हत्या कर दी. यह घटना आंध्र प्रदेश के चित्तूर की है.
दूरी बनाने से भड़का
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी दिलीप बाबू और प्रेमिका के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ माह पहले ही दोनों घर छोड़कर फरार हो गए थे. लेकिन परिजनों ने दोनों को खोजकर लाया और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी. जिसके बाद प्रेमिका प्रेमी से दूरी बना रही थी. इस बात से प्रेमी नाराज था. जिसके कारण उसने हत्या कर दी.
बीच सड़क पर मारा चाकू
प्रेमिका अपनी दोस्तों के साथ घूम रही थी. लेकिन इस दौरान आरोपी पहुंचा और प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. प्रेमिका सड़क पर गिर गई. उससे लोग हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन उसकी मौत हो गई. इस दौरान भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी. लेकिन मौका मिलते ही वह फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उससे गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.