RANCHI: राजधानी रांची में सोमवार को ED सेना जमीन घोटाले समेत अन्य भूमि घोटालों में पहली चार्जशीट दायर करेगी. जानकारी के अनुसार इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल का नाम शामिल होगा. वही खबर है कि ED ने आरोप पत्र दाखिल करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.
बताया जा रहा है कि चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल होंगे उनमें बीते दिन गिरफ्तार हुए कारोबारी दिलीप घोष, जेल में अवैध खनन के मामले में बंद प्रेम प्रकाश शामिल हैं. इसके साथ ही जमीन घोटाले में गिरफ्तार हो चुके कोलकाता से फर्जी कागजात तैयार करने वाले अफसर अली, बड़गाईं के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और भी अन्य गिरफ्तार आरोपियों के नाम भी चार्जशीट में शामिल होंगे.
बता दें सेना जमीन घोटाले में ED ने 13 अप्रैल को जमीन के फर्जी कागजात बनाने वाले अफसर समेत 7 को गिरफ्तार किया था. चार्जशीट दायर करने के पहले ED ने इस मामले में अमित और दिलीप घोष को 3 दिनों को रिमांड पर लिया है. टीम अमित और दिलीप को लेकर ED के रांची ऑफिस पहुंची है. जहां दोनों से पूछताछ हो रही है.