SARAN : इस वक़्त एक बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से सामने आ रही है जहां चिल्ड्रेन पार्क के बाहर खून से सनी एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई है. स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव देखा, उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक की पहचान करने में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
घटना छपरा के भगवान बाजार स्थित चिल्ड्रेन पार्क के पास की है. मृतक की पहचान अबतक नहीं की जा सकी है लेकिन शव देखकर उसकी उम्र 20 साल तक की बताई जा रही है. उसके सिर में गंभीर जख्म के निशान है. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया से मामला हत्या का लग रहा है लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि इस बात की सूचना लोगों द्वारा दी गई थी. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. अंदेशा है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.