SARAN : बिहार के सारण जिले से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी मच गई. खून से लथपथ शव को देखकर ऐसा साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता था कि अपराधियों ने उसकी चाक़ू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. इतना ही नहीं जब अधेड़ का शव बरामद हुआ तो वह अर्धनग्न अवस्था में था. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
मामला छपरा के रिविलगंज थाना इलाके का है जहां रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान दाउदपुर निवासी मोइनुद्दीन मियां (48) के रूप में की गई है. मामले की सूचना पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार, मोइनुद्दीन मियां की हत्या के बाद उसके ट्रेन से कटने का रूप देने और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे लाइन पर ऐसे रख दिया, उस हत्या के बाद उस पटरी से कोई ट्रेन गुजरी ही नहीं. कोरोना काल के कारण अनेक ट्रेनें निरस्त चल रही है. ऐसी स्थिति में रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए शव एवं चारों तरफ फैले खून के धब्बों को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.