छपरा में दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली, बाइक सवार 8 अपराधियों ने घेरकर किया शूट

छपरा में दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली, बाइक सवार 8 अपराधियों ने घेरकर किया शूट

SARAN : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के छपरा से सामने आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को घेर लिया उसके बाद उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसके बाद आनन फानन में उसे होस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 


घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के पास फोनलेन पर हुई. घायल शख्स की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के पास फोनलेन पर की गई है. परिजनों का कहना है कि मनीष अपने बड़े भाई पंकज कुमार के साथ किसी काम से उमधा गांव जा रहा था. इसी दौरान वास्तु विहार के समीप चार बाइक सवार 8 लोगों ने उसे ओवरटेक कर घेर लिया और मारपीट करने लगे. विरोध करने पर एक युवक ने उसे गोली मार दी. 


फिलहाल पीड़ित के परिजनों के बयान के आधार पर 2 नामजद समेत 8 लोगों पर FIR दर्जन की गई है. दोनों नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.