1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Nov 2024 08:57:02 PM IST
- फ़ोटो
DESK: दिल्ली के आनंद विहार से पुरी जा रही 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब चलती ट्रेन में किसी ने गोलियां चला दी। फायरिंग से कोच के शीशे में छेंद हो गया। घटना ओडिशा के भद्रक जिले के चरम्पा स्टेशन के पास की है।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने मामले की छानबीन शुरू की। रेलवे की ओर से कहा गया कि आरपीएफ के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित पुरी तक ले गए।
रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेन के गार्ड ने यह सूचना दी थी कि खिड़की पर किसी चीज से हमला किया गया है। ट्रेन सुबह 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई थी और कथित गोलीबारी पांच मिनट बाद हुई। इस घटना से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ट्रेन में सवार यात्री पूरी तरह दहशत में आ गए। यात्रियों को यह लगने लगा था कि कही ट्रेन में डकैती तो नहीं होने वाली है।