चलती ट्रेन में लड़की की गला रेतकर हत्या, यात्रियों में दहशत, छानबीन शुरू

1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Jun 2021 09:26:01 AM IST

चलती ट्रेन में लड़की की गला रेतकर हत्या, यात्रियों में दहशत, छानबीन शुरू

- फ़ोटो

DESK : चलती ट्रेन में एक लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्टेशन पर ट्रेन रुकवाई और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ कर रही है. यात्रियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. 


दरअसल, सीहोर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस संख्या 08233 की डी-3 स्लीपर कोच में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर सीहोर स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और मंडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई. आशंका जताई जा रही है कि शुजालपुर और सीहोर स्टेशन के बीच हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि युवती के साथ बैठा युवक फरार है. 


वहीं, पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और यात्रियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका की पहचान 27 वर्षीय मुस्कान के रूप में की गई है. वो भोपाल अपने भाई से मिलने आ रही थी. इस घटना के बाद से मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घर वालों का रो-रोकर बुला हाल है.