बिहार : चलती ट्रेन में हुआ बच्चे का जन्म, महिला सिपाहियों ने कराया सुरक्षित प्रसव

बिहार : चलती ट्रेन में हुआ बच्चे का जन्म, महिला सिपाहियों ने कराया सुरक्षित प्रसव

MUZAFFARPUR : नई दिल्ली से सहरसा जा रही (02554) वैशाली एक्‍सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि वैशाली एक्सप्रेस के एस-1 बोगी में अचानक एक महिला को प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई जिसकी सूचना जब ट्रेन में मौजूद RPF की महिला आरक्षी टीम को मिली तो उन्होंने तुरंत महिला का प्रसव कराने में सहायता की. 


आरक्षी मुकेश कुमार मीणा, महिला आरक्षी मुकेश कुमार मीणा, महिला आरक्षी हरप्रीत कौर, श्वेता लोधी ने सबसे पहले पेंट्रीकार से गर्म पानी आदि की व्यवस्था कराकर सोनपुर कंट्रोल को इसकी सूचना दी. उसके बाद बोगी में मौजूद पुरुष यात्रियों को दूसरे बोगी में भेज दिया उसके बाद खुद साड़ी का घेरा बनाकर चलती ट्रेन में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई. महिला ने बेटे को जन्म दिया जिसकी किलकारी से पूरी बोगी गूंज उठी. इसके बाद महिला सिपाहियों ने महिला को बधाई दी और सब के साथ मिलकर सोहर भी गाया. 


बाद में जब ट्रेन सोनपुर जंक्शन पर रुकी तो डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार कर जच्चा-बच्चा को वहां से लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. वहीं महिला सिपाहियों की इस पहल की ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों ने खूब तारीफ़ की.