झारखंड: चाल धंसने से तीन की मौत, अवैध उत्खनन के दौरान हुआ हादसा

झारखंड: चाल धंसने से तीन की मौत, अवैध उत्खनन के दौरान हुआ हादसा

DHANBAD: झारखंड के धनबाद जिले में अवैध उत्खनन चरम पर है. इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग खुले आम पुलिस और सीआईएसएफ को खुली चुनौती देते नजर आ रहे है. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है गरीब मजदूरों को. ताज़ा मामला जिले कतरास का है जँहा अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से तीन लोगों की मौत हो गई.


बताया जा रहा है बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग के अंतर्गत आने वाली कंपनी में अवैध रूप से अवैध उत्खनन कर रहे ग्रामीणों के ऊपर कोयले का चट्टान गिर गया, जिसके नीचे दबने से मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों तत्काल शव को ले कर फरार हो गए. वही अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते नज़र आ रहे है. 


हाल की दिनों की बात करे तो जिले का बाघमारा, कतरास,  केंदुआडीह, पुटकी,आकाशकिनारी समेत कई ऐसे जगह है जँहा खुलेआम अवैध खनन कर कोयले की निकासी कर बिहार, बंगाल व यूपी भेजा जा रहा है. बताते चले कि इससे पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है उसके बाद भी जिला प्रशासन इस पर लगाम लगाने में विफल नज़र आ रही है.