पटना : चाकू से गोदकर युवक का मर्डर, नाले में फेंकी मिली डेड बॉडी

पटना : चाकू से गोदकर युवक का मर्डर, नाले में फेंकी मिली डेड बॉडी

PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई और डेड बॉडी को अपराधियों ने नाले में फ़ेंक दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. 


बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले युवक को 13 दिसंबर के दिन ही किडनैप किया था जिसके बाद परिजनों ने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी. आज अचानक उसका शव मिलने से इलाके में दहशत व्याप्त है. युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद अपराधी उसके शव को नाले में फ़ेंककर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बाईपास थाना इलाके से शव बरामद करने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. 


युवक की पहचान चौक थाना क्षेत्र का रहने वाला 18 वर्षीय बॉबी कुमार यादव के रूप में की गई है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.