BIHAR NEWS : चाकू मार कर दो युवकों की हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को किया अरेस्ट

BIHAR NEWS : चाकू मार कर दो युवकों की हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को किया अरेस्ट

BETTIAH : बिहार के बेतिया से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट चौक पर दो युवकों, पूर्वी करगहिया के मुन्ना कुमार और भकोल राम की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हमलावर पकड़कर जमकर धुनाई की। 


जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद का नतीजा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट चौक पर दो युवकों, पूर्वी करगहिया के मुन्ना कुमार और भकोल राम की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 


बहरहाल दो युवकों की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास कर रही है।