चाइनीज मांझे ने ली सेना के जवान की जान, गर्दन कटने से मौत

 चाइनीज मांझे ने ली सेना के जवान की जान, गर्दन कटने से मौत

DESK: मकर संक्रांति के मौके पर लोग आसमान में पतंग उड़ाते हैं और इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाते हैं। पतंग उड़ाने में लोग चाइनीज मांझे का उपयोग करते हैं जो खुशी के इस पर्व को पल भर में गम में बदल देता है। चाइनीज मांझा खतरनाक होता है इससे कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसके बावजूद लोग सबक नहीं लेते हैं और चाइनीज धागे का प्रयोग पतंग को उड़ाने में करते हैं।  


ताजा मामला हैदराबाद का है जहां बाइक से ड्यूटी जाने के दौरान सेना के एक जवान के गले में चाइनीज मांझा फंस गया और वो बाइक से गिर गये। बाइक से गिरने के बाद गला कटने से काफी ब्लड निकलने लगा आनन-फानन में उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। 


घटना लैंगर हाउस स्थित इंदिरा रेड्डी फ्लाईओवर के पास की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सेना नायक कागीथला कोटेश्वर रेड्डी के रूप में हुई है। जो आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के पेद्दा वाल्तेरू के रहने वाले थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।


चाइनीज धागा गला में फंसने से हुई मौत की घटना की जानकारी जैसे ही इलाके के लोगों को मिली वहां हड़कंप मच गया। इस घटना पर लोगों ने दुख व्यक्त किया। वही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे सेना के अधिकारियों को सौंपा। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं और अन्य लोगों से चाइनीज मांझे का इस्तेमाल पतंग उड़ाने में नहीं करने की अपील कर रहे हैं।