1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 31 Aug 2019 04:26:15 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: जिले में बाढ़ से हुई तबाही का आकलन करने आज केंद्रीय टीम दरभंगा पहुंची. दरभंगा पहुंची केंद्रीय टीम ने अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर प्रोजेक्टर के माध्यम से यहां की स्थिति को समझा. जिसके बाद कई इलाकों का दौरा कर जिला में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया गया. दरभंगा पहुंची केंद्रीय टीम ने गौरा, बौराम, कुशेश्वरस्थान, मनीगाछी, तारडीह, सिंघवारा, हायाघाट सहित 17 प्रखंडों का दौरा किया. बता दें कि दरभंगा में कोसी कमला बागमती में आए उफ़ान के बाद कई जगहों पर तटबंध टूट गया था जिससे जिले के 17 प्रखंड प्रभावित हुए थे. जिला प्रशासन का दावा है कि इस दौरान बाढ़ प्रभावित 5 लाख परिवारों को 6000 की राशि उनके खाते में भेजी गई है, वहीं बाढ़ के पानी में डूबने से 14 लोगों की मौत भी हुई थी जिसे आपदा विभाग की ओर से चार लाख रुपया रुपया मुआवजा भी दिया गया था. दरभंगा से प्रशात की रिपोर्ट