CDS हेलीकॉप्टर क्रैश : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार

CDS हेलीकॉप्टर क्रैश : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार

DESK : सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जीवित बचने वाले इकलौते शख्स थे. उनका इलाज बेंगलुरु के मिलिट्री हॉस्पिटल में चला लेकिन आखिरकार वह इस दुनिया को छोड़ गए. आज राजकीय सम्मान के साथ शहीद वरुण सिंह का भोपाल में अंतिम संस्कार किया जाएगा.


आज सुबह 1:11 बजे सेना के नियमों के मुताबिक और राजकीय सम्मान के साथ भोपाल के भदभदा घाट पर शहीद वरुण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुरुवार को शहीद वरुण सिंह का पार्थिव शरीर भोपाल लाया गया था. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और एयरफोर्स के अधिकारी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे थे. और शहीद वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी थी.


8 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 अधिकारी शहीद हो गए थे. हालांकि तब ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बचे थे. लेकिन इलाज के दौरान बाद में उनका निधन हो गया. वरुण सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले थे. लेकिन उनका परिवार भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित सन सिटी कॉलोनी में रहता है.


शहीद वरुण सिंह के पिता रिटायर्ड कर्नल के पी सिंह के घर पर उनका पार्थिव शरीर लाया गया. आपको बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रहे थे. 27 फरवरी 2019 को भारत में घुसे पाकिस्तानी फाइटर प्लेन को खदेड़ने वाले अभिनंदन के बैचमेट वरुण सिंह को बीते 26 जनवरी के दिन शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.