DELHI : हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ-साथ 11 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना पर आज सरकार की तरफ से संसद में बयान दिया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले को लेकर आज संसद में जानकारी देंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. आज सरकार की तरफ से हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना को लेकर क्या कुछ जानकारी दी जाती इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है.
हेलीकॉप्टर क्रैश में एक तरफ जहां 13 लोगों की मौत हो गई वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस हादसे में बुरी तरह से घायल हुए हैं. वरुण सिंह को इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. वरुण सिंह का फिलहाल इलाज चल रहा है उन्होंने साल 2020 में एलसीए तेजस एयरक्राफ्ट को आपातकाल की स्थिति में बचाया था और इसीलिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया. कैप्टन वरुण सिंह देवरिया जिले के रुद्रपुर स्थित कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उनका इलाज फिलहाल वेलिंगटन स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है.
वायुसेना के एमआई-17 वी-5 हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, एनके जितेंद्र कुमार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, जेडब्ल्यूओ दास, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा, ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह और हवलदार सतपाल शामिल थे. केवल वरुण सिंह ही जीवित बचे हैं.