1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Sep 2020 02:13:39 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना काल में नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कुछ दिनों पहले ही अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से 1500 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाने वाली है.
इन पदों पर अप्लाई करने की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 5 अक्टूबर तक जारी रहेगी. जिन अभ्यर्थियों को इस में आवेदन करने की इच्छा है वो कोल्ड इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट Centralcoalfields.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं.
कोल्ड इंडिया में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास और सम्बंधित ट्रेंड में आईटीआई पास होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवारों की न्यूतनम आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए अन्यथा उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा. आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दिए जाने का प्रावधान है.
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. यदि आप का चयन हो जाता है तो शुरूआती तौर पर आपको 7000 रुपये सैलरी दी जाएगी.