DESK : CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. ये परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा, कोविड -19 की स्थिति को देखते हुए परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करने का फैसला लिया है.
जानकरी हो बोर्ड ने नवंबर-दिसंबर 2021 में टर्म-1 परीक्षा आयोजित की थी और इन परीक्षाओं के परिणाम प्रतीक्षित था. अब सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा की तारीख की भी घोषणा cbse.nic.in नोटिस में हो गई है.
सीबीएसई ने बताया है कि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, बोर्ड ने विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद और देश में कोविड-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए दूसरे सेशन की बोर्ड परीक्षा केवल ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करने का फैसला किया है. थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी.