DESK : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, 18 लाख बच्चों का इंतजार अब खत्म हो गया है. सीबीएसई ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की जानकारी दी है.
परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अधिकारिक वेबसाइट्स cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं CBSE 10th Board के स्टूडेंट्स Microsoft SMS ऑर्गनाइजर ऐप से भी परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए एसएमएस ऐप डाउनलोड करके इसमें खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है.
CBSE 10th के स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट DigiLocker ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए DigiLocker ऐप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉगइन करना होगा. CBSE DigiLocker और UMANG ऐप पर डिजिटल मार्कशीट प्रदान करता है.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट -
1.रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2.इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
3. उसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें
4: अब आपका रिजल्ट स्क्रिन पर सामने आ जाएगा.