CBI की विशेष अदालत में आज हुई सुनवाई, लालू प्रसाद यादव को 23 नवंबर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश

CBI की विशेष अदालत में आज हुई सुनवाई, लालू प्रसाद यादव को 23 नवंबर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश

PATNA: सीबीआई की विशेष अदालत में आज पशुपालन घोटाला मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी लालू प्रसाद यादव सहित सभी अभियुक्तों को 23 नवंबर को विशेष कोर्ट में सदेह उपस्थित होने का निर्देश दिया है। वही अनुपस्थित अभियुक्तों के संबंध में विशेष कोर्ट ने सीबीआई को यह निर्देश दिया कि वे रिपोर्ट दें कि वे जिंदा हैं या नहीं।


पशुपालन घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान विशेष कोर्ट में मंगलवार को जगदीश शर्मा, आरके राणा,संजय उत्पल, फ्रेडरिक करकेटा, प्रभाकर कुमार सिंह, बेग जुलियस, साधना सिंह, ध्रुव भगत, त्रिपूरारी मोहन प्रसाद समेत कुल 16 अभियुक्त सदेह उपस्थित हुए जबकि लालू प्रसाद यादव, नागेंद्र पाठक और प्रकाश कुमार लाल बीमारी के कारण कोर्ट में सदेह उपस्थित नहीं थे।


पशुपालन घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव, प्रकाश कुमार लाल और नागेंद्र पाठक ने वकील के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित होने का आवेदन दिया था और कोर्ट में अनुपस्थित होने का कारण अपनी बीमारी को बताया। कोर्ट ने आवेदन स्वीकारते हुए 23 नवंबर को सदेह उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि पशुपालन घोटाला मामला 25 वर्ष पुराना मामला है जो 1996 से चल रहा है। शुरू में कुल 44 अभियुक्त बनाए गये थे लेकिन वर्तमान में 28 अभियुक्तों पर यह मामला चल रहा है। आधा दर्जन अभियुक्त की मौत हो चुकी है।