सीबीआई की तरफ से जमानत रद्द कराने की याचिका पर बोले तेजस्वी.. BJP को 2024 का डर सता रहा

सीबीआई की तरफ से जमानत रद्द कराने की याचिका पर बोले तेजस्वी.. BJP को 2024 का डर सता रहा

PATNA : IRCTC से जुड़े मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत रद्द कराने के लिए सीबीआई कोर्ट पहुंची। यह खबर हम आपको पहले ही बता चुके हैं। लेकिन इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की अब पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव से जब सीबीआई की याचिका को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पूरी कवायद को 2024 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा डर बताया है।


तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्होंने सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग किया। जहां कहीं भी जरूरत पड़ी सीबीआई के सामने वे मौजूद रहे। उन्होंने यहां तक कहा कि सीबीआई को अगर ज्यादा परेशानी हो रही है और बार-बार छापेमारी करनी पड़ रही तो वह आकर उनके घर में कार्यालय खोल लें। तेजस्वी यादव ने कहा कि दरअसल यह पूरा खेल 2024 से जुड़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी को डर सता रहा है कि 2024 में वहीं हो जाएगा जो अभी बिहार में हुआ है।


इतना ही नहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार में जिस तरह लाखों नौकरियां निकलने वाली हैं। युवाओं को रोजगार मिलने वाला है। सरकार ने नीति तय कर ली है। उसे लेकर भी बीजेपी दहशत में है और किसी तरह रोजगार जैसे मुद्दे को बीजेपी किनारे करवाना चाहती है।


तेजस्वी ने कहा की सर्व सम्मति से एक बार फिर जगदा बाबू जी राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुनकर आएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को होगी। हमारी शुभकामना उनके साथ है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग लाखों की संख्या में बेरोजगार नौजवान को नौकरी देने जा रहे हैं यह डर बीजेपी को हो गयी है। इसलिए बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 सितंबर को सीमांचल दौरे पर हैं। अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव तो आते रहेंगे लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब देंगे यह तो बताइए।