CBI की रेड पर बोले सुनील सिंह..यह सब मझक्का हो रहा है..BJP के नेता दूध के धूले नहीं है, कार्रवाई करके दिखाये

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Mar 2023 03:07:35 PM IST

CBI की रेड पर बोले सुनील सिंह..यह सब मझक्का हो रहा है..BJP के नेता दूध के धूले नहीं है, कार्रवाई करके दिखाये

- फ़ोटो

PATNA: 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में सीबीआई की रेड करीब पांच घंटे चली। पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम राबड़ी आवास से बाहर निकल गयी है। सीबीआई की रेड के वक्त एमएलसी सुनील सिंह भी वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने लीक से हटकर सवाल पूछे। यह सब मझक्का हो रहा है।


राबड़ी आवास में सीबीआई की रेड के बाद एमएलसी सुनील सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सब मझक्का हो रहा है। कर्नाटका में बीजेपी नेता के यहां 10 करोड़ रुपया पकड़ाया और रेड दस नंबर में हो रही है। सीबीआई बदले की भावना से कार्रवाई करती है। जो विरोधी होता है सीबीआई वही रेड करती है।


सुनील सिंह ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह सारा कुछ हो रहा है। चालीस में एक भी सीट बीजेपी को मिलने नहीं जा रही है। इसलिए बीजेपी बौखलाहट में है। बौखलाहट के कारण बीजेपी सीबीआई से रेड करवाती है। तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया कि सीबीआई क्यों मेहनत करती है उन्हें एक कार्यालय इसी कैम्पस में खोल देनी चाहिए। 


एमएलसी सुनील सिंह आगे कहा कि होली मिलन करने के लिए सीबीआई की टीम दस नंबर पहुंची थी। उन्होंने भी कहा कि इससे बेहतर है कि सीबीआई यही ऑफिस खोल लें। सुनील सिंह ने बताया कि डीआईजी के नेतृत्व में पूछताछ हुई है। फिर वही पुरानी बातें हो रही है कोई नई बात शामिल नहीं है। 19 साल में भी सीबीआई ने जांच पूरी नहीं की। जब कोई चुनाव आता है तो इससे पहले वो एक्टिव हो जाती है। जब चुनाव आता है कि तब इस तरह की कार्रवाई होती है। 


सुनील सिंह ने कहा कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स दिन पर दिन आप अपना क्रेडिविलिटी खोते जा रहे हैं। इन्हें अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। लोग यह समझने लगे हैं कि ये संस्थाएं बदले की कार्रवाई करती है। जांच एजेंसियों से सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता दूध के धूले नहीं है आप जरा वैसे नेताओं पर भी कार्रवाई करके दिखाये।