सीबीआई के बाद अब ईडी की बारी, तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी

 सीबीआई के बाद अब ईडी की बारी, तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी

DELHI: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए ईडी की टीम तिहाड़ जेल पहुंची है। शराब घोटाले में सीबीआई के बाद अब ईडी की टीम मामले की पूछताछ में जुटी है। दो आरोपियों को साथ लेकर तिहाड़ जेल पहुंची ईडी की टीम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। मनीष सोसदिया की होली इस बार तिहाड़ सेन्ट्रल जेल में मनेगी। कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। तिहाड़ सेंट्रल जेल में सिसोदिया को रखा गया है। अब 20 मार्च को कोर्ट में उनकी पेशी होगी। 


दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की होली अब जेल में ही मनेगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए उन्हें तिहाड़ जेल भेजा है। मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से विपश्यना केंद्र में रखे जाने, गीता,चश्मा, नोटबुक और कलम की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को उनकी मांगों पर विचार करने का आदेश दिये।


बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर यह आरोप है कि कि उन्होंने आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत करीके से नियमों में बदलाव किया यही नहीं शराब के धंधेबाजों को प्रॉफिट मार्जिन भी बढाया लेकिन इसके बदले में उनसे सौ करोड़ रुपये की घूस ली गयी। 


28 फरवरी को सीबीआई ने लंबी पूछताछ की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया  और अगले दिन कोर्ट ने 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। 4 मार्च को कोर्ट ने कस्टडी को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया और कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिसोदिया से पूछताछ के लिए अब ईडी की टीम तिहाड़ जेल पहुंची है। दो आरोपियों को साथ लेकर पहुंची ईडी की टीम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है।