MUZAFFARPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां बखरा चौक के पास अपधियों ने कैश वैन लूटपाट के क्रम में ड्राईवर को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए आनन-फानन में एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है. जहां फ़िलहाल उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
इधर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि कैश वैन सुरक्षित है, चालक को गोली लगी है जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों से भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.