DESK : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने 11 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली है. इसके लिए योग्य और ईच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. ऑडिटर यानी लेखा परीक्षक के लिए 6409 पद और अकाउंटेंट यानी लेखाकार के लिए 4,402 पद पर बहाली निकाली गई है.
संस्था का नाम
CAG
पदों की संख्या-10811
पदों का विवरण
लेखा परीक्षक - 6409 पद
लेखाकार - 4402 पद
सैलरी-
लेखा परीक्षक - 29200 रुपये से 92300 रुपये प्रति माह तक
लेखाकार- 29200 रुपये से 92300 रुपये प्रति माह तक
उम्र सीमा-
18 वर्ष की आयु से लेकर 27 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
शैक्षिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री और इसके साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरुरी है.