CAA-NRC के खिलाफ विभिन्न संगठनों का भारत बंद आज, अलर्ट पर पुलिस

CAA-NRC के खिलाफ विभिन्न संगठनों का भारत बंद आज, अलर्ट पर पुलिस

PATNA: CAA-NRC के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. कई मुस्लिम और दलित संगठनों ने इस बंद का आह्वान किया है. इमारते शरिया ने भी इस बंद का समर्थन कियाा है. इस बंद के समर्थन में दिल्ली के शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रही महिलाएं भी सड़कों पर उतरकर प्रोटेस्ट करने वाली हैं.


बंद को देखते हुए राजधानी पटना समेत सभी जिलों में पुलिस अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. बंद के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन चौकस है. 


भारत बंद में बिहार की कई राजनीतिक पार्टियां जो विपक्ष में है इसमें शामिल होंगी. हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी भारत बंद का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर कुछ दिन पहले ही इमारते शरिया में बैठक हुई थी. जिसमें भारत बंद का फैसला लिया गया था.