BUXAR : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक हिंसा की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है, जहां दो राजनीतिक दलों के एजेंटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बक्सर जिले के राजपुर थाना इलाके की है. जहां गेजधारा गांव में चुनावी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई है. बताया जा रहा है कि दो राजनीतिक दलों के एजेंटों के बीच लगभग 10 राउंड फायरिंग हुई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा है.
इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची बक्सर पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है.