बक्सर में गोलीबारी, अपराधियों ने एक शख्स को मारी 2 गोली

बक्सर में गोलीबारी, अपराधियों ने एक शख्स को मारी 2 गोली

BUXAR :  बिहार में चुनाव के समय भी अपराध पर नकेल नहीं कसा जा रहा है. अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. ताजा मामला बक्सर जिले का है, जहां अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी है. बक्सर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना बक्सर जिले के नगर थाना इलाके की है, जहां नेहरू नगर इलाके में अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में एक शख्स को दो गोली लगने की बात सामने आ रही है, जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उसकी इलाज में जुटे हुए हैं. 


इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. बक्सर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि घायल युवक की इलाज कराई जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.