बूढी गंडक नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, एक की खोजबीन जारी, नहाने के दौरान हादसा

बूढी गंडक नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, एक की खोजबीन जारी, नहाने के दौरान हादसा

BEGUSARAI: बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बूढी गंडक नदी में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गये। जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गयी है। तीन बच्चों का शव नदी से बाहर निकाला गया। जबकि चौथे बच्चे की खोजबीन जारी है। इस घटना से मृत बच्चों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


घटना बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत के पानापुर पवड़ा ढाव घाट के बूढी गंडक नदी में शुक्रवार को चार बच्चे डूब गए। जिसमें से तीन बच्चे की शव नदी से बाहर निकाला गया। मृतक बच्चे की पहचान पानापुर वार्ड 3 निवासी बबलू साह के 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवं जगदीश साह के 12 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई । जबकि तीसरे बच्चे  की पहचान अर्जुन साह के 10 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में हुई है। वहीं चौथे बच्चे की शव की खोजबीन गंडक नदी में लगातार जारी है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त सभी चार बच्चे एक साथ पवडा ढाव घाट स्थित बूढी गंडक नदी में दोपहर में  स्नान करने के लिए गया था ।जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से उक्त सभी बच्चे की मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी  मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ गंडक नदी के किनारे उमड़ पड़ी । 


उक्त तीनों बच्चे की शव स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत बाद नदी से बाहर निकाला गया । घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर‌ गया है । समाचार प्रेषण तक बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ,सीओ भाई वीरेंद्र, सीआई कमल किशोर वर्मा , थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार सहित स्थानीय मुखिया दीपक कुमार चौथे बच्चे की शव को खोजबीन में जुटे हैं।