मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट, सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी न्यू इंडिया का बजट

मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट, सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी न्यू इंडिया का बजट

DESK: प्रचंड ताकत के साथ कमबैक करने वाली मोदी सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी. नौकरी, रोजगार, कृषि, कमजोर मॉनसून और बुनियादी विकास की चिंता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव में विशाल जनादेश पाने के बाद बनी नरेंद्र मोदी सरकार का ये पहला बजट है. इस बजट के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए ठोस कदम बढ़ाने की चुनौती है. बजट से पहले सामने आए आर्थिक सर्वे से संकेत मिल रहे हैं कि नए बजट में प्राइवेट निवेश की मदद से रोजगार पैदा करने के साथ ही श्रम संबंधी कानून में जरूरी बदलाव, बेहतर टैक्स व्यवस्था और कम ब्याज दर जैसे बिंदुओं पर फोकस करते हुए सरकार देश की अर्थव्यवस्था को अगले स्तर पर ले जाना चाहेगी. वित्तमंत्री यह बजट ऐसे वक्त पेश करने जा रही हैं, जब कम विकास दर, रोजगार में कमी, मॉनसून की खराब शुरुआत, वैश्विक सुस्ती और ट्रेड वॉर जैसी चुनौतियां सामने हैं.