1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Sep 2020 05:04:33 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बिहार बोर्ड ने एक बार फिर डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर को होना तय था. लेकिन बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि अपरिहार्य कारण से परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है. परीक्षार्थियों को जल्द ही नई तिथि की सूचना दी जाएगी.
इस परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर को होन था. इसके लिए राज्य में 380 केंद्रों का चयन किया जा चुका था. पटना में भी इस परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह 10 बजे से अपराह्न 12.30 तक परीक्षा लिया जाना था. जिसमे 1.8 लाख उम्मीदवारों को शामिल होना था.
आपको बता दें कि इससे पहले चार बार इस एग्जाम को टाला गया है. सबसे पहले परीक्षा 28 मार्च को होने वाली थी जिसे लॉकडाउन लग जाने के कारण टाल दिया गया था. पर बाद में भी स्थिति नहीं सुधरने के कारन परीक्षा टलती रही. इस परीक्षा में 1.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।