ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में RJD जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद मचा बवाल, इस मामले में उठा ले गई पुलिस Bihar News: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन के पहिए में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में इन सीटों पर भूमिहार बनाम भूमिहार की लड़ाई,कौन करेगा किला फतह और किसका पलड़ा होगा भारी ? Bihar Election 2025: सीमांचल के लिए एक्टिव हुए PM मोदी, जनसभा कर ऐसे बढ़ाएंगे तेजस्वी और राहुल की टेंशन Dular Chand Yadav murder case : 16 घंटे रंगदारी सेल में बंद अनंत सिंह से पुलिस ने पूछे यह सवाल, जानिए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने क्यों कहा - ए सर... हमर चुनवा ठीक रहतय ने Bihar News: बिहार के इस जिले में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील, इन चीजों पर होगी कड़ी निगरानी Bihar News: बिहार में RJD और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, 5 घायल Mokama Election : "अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद NDA के 'दिग्गजों' ने संभाली मोकामा की कमान, अब पिछड़ा वोट बैंक को साधने सम्राट करेंगे रोड शो; जानिए क्या पड़ेगा असर" Success Story: “मेरा सपना तो IAS बनना है”, टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी के साथ की पढ़ाई, UPSC पास कर बन गई अधिकारी

बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा का एलान, 23 अगस्त को होगी मुख्य परीक्षा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Jun 2020 04:42:46 PM IST

बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा का एलान, 23 अगस्त को होगी मुख्य परीक्षा

- फ़ोटो

PATNA :  इस वक्त एक ताजा खबर बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा से जुड़ी हुई सामने आ रही है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है.


बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 23 अगस्त 2020 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस परीक्षा में 50,072 परीक्षर्थी शामिल होंगे.  दो शिफ्ट में इस परीक्षा को आयोजित किया जायेगा. बता दें कि कोरोना संकट के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले 26 अप्रैल को आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.


बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग इस बार आयोग सोशल डिस्टेंसिंग से एग्जाम कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का फिर से निर्धारण कर रहा है. दो अभ्यर्थियों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी सुनिश्चित कराया जायेगा. एग्जाम सेंटर के लिए सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा जा चुका है. 22 दिसंबर 2019 का आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 50072 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.


यहां जानें बिहार दारोगा बहाली मुख्य परीक्षा का प्रारूप -


पेपर-।
समान्य अध्ययन, समान्य विज्ञान नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के दोनों पेपर के प्रत्येक में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनके लिए प्रत्येक में 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 मार्क्स काटे जाएंगे।


हिन्दी में पास होना अनिवार्य
सामान्य हिन्दी में व्याकरण से संबधी प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे- वाक्य की शुद्धि - अशुद्धि समानार्थक - विपरितार्थक शब्द मुहावरे, लोकोक्तियाँ, संधि, समास पर्यायवाची शब्द अनेक शब्द के लिए एक शब्द इत्यादि-हालांकि यह पेपर सिर्फ क्वालीफाइंग एवं अंतिम मेरिट में इसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे। अगर कोई अभ्यर्थी इसमें पास नहीं होता है तो पेपर- ।। की उसकी कॉपी जांच नहीं की जायेगी और उसे फेल घोषित कर दिया जायेगा। इसलिए इसपर विशेष नहीं किन्तु ध्यान देने की जरूरत है। अभ्यर्थियों को चाहिए की प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा इसे जरूर दें।


पेपर-।।
समान्य अध्ययन के अंतर्गत ही सभी चीजें अर्थात इतिहास, भूगोल, इत्यादि आ जाती हैं, लेकिन इनका वर्णन आयोग द्वारा अलग से भी किया गया है तो अभ्यर्थियों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सामान्य अध्ययन के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान में नवीनतम, बड़ा छोटा, प्रथम, समाचार एजेंसी, संसद से संबंधित प्रश्न अर्थात परंपरागत प्रश्न होगें जिन्हें अभ्यर्थी किसी भी अच्छे सामान्य ज्ञान की किताब के अंक में दिये गये। विविध से तैयार कर सकते हैं।


इतिहास
1. आधुनिक भारत 2. प्राचीन भारत 3. मध्यकालीन भारत


विज्ञान
(क) भौतिक विज्ञान 1. प्रकाश 2. ऊष्मा 3.आधुनिक भौतिकी

(ख) रासायन विज्ञान 1. आवर्त सारणी, 2. परमाणु संरचना 3. धातु एवं अधातु

(ग) जीव- विज्ञान

(घ) विज्ञान- प्रोद्योगिकी

(ड़) पर्यावरण- परिस्थितिकी 1. प्रमुख प्रोटोकँल 2. जैव अभ्यारण


संविधान
1. संवैधानिक विकास 

2. प्रमुख अनुच्छेद

3. राष्ट्रपति 

4. राज्यपाल

5. मौलिक अधिकार

6. मौलिक कर्त्तव्य


भारत का भूगोल
1.भौगोलिक संरचना 2. नदी/पवर्त/ मिट्टी/ झील 3. प्रमुख उद्योग एवं जैविक उद्यान 4. जनगणना


अर्थशास्त्र
1. नवीनतम् बैंकिंग व्यवस्था आरबीआई, टैक्स, रोजगार


रिजनिंग/ गणित के प्रश्न
1. लगातार प्रयास/ अधिक से अधिक सेट का अभ्यास

2. प्रश्न की प्रकृति के आधार पर