BPSC शिक्षक लिखा नेम प्लेट कार में लगाकर घूम रहे थे मास्टर साहब, फोटो वायरल होते ही सस्पेंड, विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन

BPSC शिक्षक लिखा नेम प्लेट कार में लगाकर घूम रहे थे मास्टर साहब, फोटो वायरल होते ही सस्पेंड, विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन

WEST CHAMPARAN: BPSC की परीक्षा पास कर शिक्षक बनने की खुशी गुरूजी को बर्दाश्त नहीं हुआ। उन्होंने अपनी कार में अपने नाम के साथ-साथ पद भी लिखकर लगा दिया। गाड़ी पर राजकुमार BPSC पास शिक्षक लिखा नेम प्लेट लगाकर वो पूरे नगर का भ्रमण किया करते थे लेकिन तभी किसी को उनकी खुशी रास नहीं आई। गुरूजी की कार का फोटो अपने मोबाइल में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते फोटो इतना वायरल हो गया कि लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। फिर एक दिन शिक्षा विभाग की नजर गुरूजी के नेम प्लेट पर चली गयी। फिर क्या हुआ जानिए? 


कार पर अपना नाम और पद लिखकर घूमना एक बीपीएससी शिक्षक को भारी पड़ गया। बीपीएससी शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर डीपीओ ने निलंबित कर दिया है। दरअसल ठकराहां प्रखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में बीपीएससी से चयनित शिक्षक राजकुमार अपनी गाड़ी पर बीपीएससी शिक्षक प्रखंड संसाधन केंद्र ठकरहां पश्चिमी चंपारण का बोर्ड लगाकर घूम रहे थे। जिसका किसी ने फोटो खींच लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को देख शिक्षा विभाग ने मामले पर संज्ञान लिया। बीपीएससी शिक्षक राजकुमार पर मोटर अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। मामले को संज्ञान लेते हुए बीपीएससी शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के निर्देश पर डीपीओ योगेश कुमार ने निलंबित कर दिया है। उक्त शिक्षक को बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत डीपीओ ने निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र बैरिया में होगा।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट