BPSC लेक्चरर्स रिजल्ट में थी त्रुटियां, हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ संशोधित रिजल्ट

BPSC लेक्चरर्स रिजल्ट में थी त्रुटियां, हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ संशोधित रिजल्ट

PATNA : बिहार के सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में व्याख्याता के लिए परीक्षा ली गई थी. पहले बीपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट में कई तरह की त्रुटियां थी.  एक ही छात्रों को कई विषयों में सफल कर दिया गया था। इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र कोर्ट में चले गए थे. कोर्ट से आदेश प्राप्त होने के बाद अब आयोग ने एकबार फिर संशोधित रिजल्ट जारी की है. 


संशोधित रिजल्ट में 103 नए अभ्यार्थियों को सफल होने का मौका मिला है. आयोग की ओर से कुल 455 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. हालांकि कुल 478 पद थे. पर कई विषयों में उम्मीदवार नहीं मिले. इनमें अंग्रेजी, उर्दू और मैथिली विषय है. कुछ सीटें कोटा की बची रह गई है.


आपको बता दें कि इस बार वरीयता और विषय के प्राथमिकता के अनुसार रिजल्ट जारी किया गया है. सिर्फ एमएड में 8 सीटों को अभी सुरक्षित रखा गया है. इसमें स्पेशल केस को लेकर कुछ मामला अटका हुआ है. हालांकि इसका भी  मेरिट लिस्ट तैयार है. विभाग और कोर्ट से आदेश प्राप्त होने के बाद इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया जाएगा.