BPSC पेपर लीक मामला: छापेमारी के लिए दरभंगा पहुंची EOU की 3 सदस्यीय टीम, जांच के दौरान मोबाइल किया जब्त

BPSC पेपर लीक मामला: छापेमारी के लिए दरभंगा पहुंची EOU की 3 सदस्यीय टीम, जांच के दौरान मोबाइल किया जब्त

DARBHANGA: BPSC पेपर लीक मामले की जांच के लिए ईओयू की तीन सदस्यीय टीम रविवार को आज दरभंगा पहुंची जहां कुछ लोगों से पूछताछ के बाद मोबाइल को जब्त किया। आर्थिक अपराध इकाई की 3 सदस्यीय टीम नगर थाना क्षेत्र के अंसारी टोला पहुंची थी जहां एक घर में छापेमारी कर दो भाई मोहम्मद आफताब और मोहम्मद रिजवान की तलाशी ली।


 उस वक्त मोहम्मद रिजवान घर पर मौजूद था जबकि मोहम्मद आफताब घर से बाहर शादी समारोह में गया था। जिसके बाद आर्थिक अपराध की टीम ने मोहम्मद आफताब के भाई मोहम्मद रिजवान से पूछताछ की। जिसके बाद 3 सदस्यीय टीम ने मोहम्मद आफताब के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान ईओयू की टीम ने आफताब से भी घंटों पूछताछ की।   


मोहम्मद आफताब ने बताया कि बीपीएससी पेपर लीक कांड मामले की जांच के लिए ईओयू की 3 सदस्यीय टीम दरभंगा आई हुई थी। जिस पर टीम घर पर पहुंची थी उस वक्त वह घर पर नहीं था। जैसे ही इस बात सूचना मिली वह थाने पहुंच गया जहां टीम के सवालों का जवाब उसने दिया। 


टीम के सदस्यों ने बताया कि उनके मोबाइल के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया गया है जबकि आफताब का कहना था कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। वही आफताब के भाई रिजवान ने भी बताया कि उनके मोबाइल को भी चेक किया गया था। भारी संख्या में पुलिस के जवान उनके पर आए हुए थे। इतनी संख्या में पुलिस को देख इलाके के लोग भी हैरान थे कि आखिर माजरा क्या है?