DESK : बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्नीक कॉलेजों और विभागों में लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एचओडी के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस बार कुल 724 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर आवेदन करने के वाले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों पर आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख अलग-अलग है. इसकी पूरी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेब साईट पर दी गई है.
पदों के विवरण :
असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल इंजीनियर -- 306 वैकेंसी
लेक्चरर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर --- 131 वैकेंसी
लेक्चरर, मकेनिकल --- 146 वैकेंसी
एचओडी, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग ---- 2 वैकेंसी
लेक्चरर, कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी --- 8 वैकेंसी
असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल इंजीनियर ) ---- 131 वैकेंसी
योग्यता:
असिस्टेंट प्रोफेसर सिविल इंजीनियरिंग के लिए उम्मीदवार का B.E/B.Tech/B.S/B.Sc (इंजीनियरिंग) और M.E/M.Tech/M.S या इंटीग्रेटिड ME M.Tech in Civil इंजीनियरिंग फर्स्ट क्लास या इसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है.
वहीं लेक्चरर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए B.E/B.Tech/B.S/B.Sc (इंजीनियरिंग) इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास या इसके समकक्ष होना आवश्यक है.
जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें
इन पदों के आधिकारी नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें -----
👉 असिस्टेंट प्रोफेसर , सिविल इंजीनियर
👉 लेक्चरर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
👉 लेक्चरर, मकेनिकल इंजीनियर
👉 एचओडी, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
👉 लेक्चरर, कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी