BPSC ने जारी किया सहायक अभियंता का रिजल्ट, 3107 अभ्यर्थी हुए पास, यहां देखिये पूरा रिजल्ट

BPSC ने जारी किया सहायक अभियंता का रिजल्ट, 3107 अभ्यर्थी हुए पास, यहां देखिये पूरा रिजल्ट

PATNA :  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने रविवार को सहायक अभियंता के 1284 पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस परीक्षा में कुल 3107 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. हाईकोर्ट के दो जजों की खण्डपीठ ने एक महत्वपूर्ण फैसले के बाद 1284 अधिक सहायक अभियंताओं की नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ है. लगभग 3 सप्ताह पहले कोर्ट ने बीपीएससी को राहत देते हुए कहा था कि बिहार में सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए ली गई पीटी परीक्षा के मॉडल आंसर और रिजल्ट का नए सिरे से एक्सपर्ट कमेटी गठित कर मूल्यांकन करने की जरूरत नहीं है. 


सहायक अभियंता के 1284 पदों पर नियुक्ति के लिए 2018 में इसकी प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी. जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन लगभग दो साल पहले 27 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 तक किया गया था. बीपीएससी के सचिव केशव रंजन ने बताया कि साल 2017 में विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता, सिविल के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया था. जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है. 2018 में इसकी प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी. 


इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से 29 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 2018 में हुई प्रारंभिक परीक्षा में 9,250 अभ्यर्थी सफल हुए थे. मार्च 2019 में इसके लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 3107 कैंडिडेट्स उत्तीर्ण हुए हैं. बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. 


आपको बता दें कि जस्टिस शिवाजी पांडेय तथा जस्टिस पार्थ सारथी की खण्डपीठ ने बीपीएससी की ओर से दायर अपीलों (एलपीए) को मंजूर करते हुए यह फैसला सुनाया था और एक्सपर्ट कमेटी बनाने के एकलपीठ के फैसले को निरस्त कर दिया था. आपको बता दें कि साल 2017 में 1284 सहायक (सिविल) अभियंता की नियुक्ति के लिए आयोग की ओर से 02/2017 बहाली निकाली गई थी.