64वीं BPSC के सफल अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, घोषित हुई साक्षात्कार की तिथि

64वीं BPSC के सफल अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, घोषित हुई साक्षात्कार की तिथि

PATNA : 64वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा में 3799 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे और साक्षात्कार की तिथि बाद मे घोषित करने की बात बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कही गई थी.  आज BPSC ने नोटिस जारी करते हुए साक्षात्कार के लिए तिथि की घोषणा कर दी है. 


नोटिस में लिखा है कि 64वीं BPSC संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 01.12.2020 से संभावित है. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा. 


आपको बता दें कि BPSC ने 16 जुलाई को रिजल्ट जारी किया था. बिहार प्रशासनिक सेवा, डीएसपी सहित 24 विभिन्न सेवा के कुल 1465 पद हैं. समान्य वर्ग के 755 रिक्ति के विरुद्ध 1953,  एससी 248 पदों के विरुद्ध 631, एसटी के 10 रिक्ति मे 26, ओबीसी 270 रिक्ति में 698, पिछड़ा वर्ग के 133 रिक्ति में 367, पिछड़ा वर्ग महिला की 49 रिक्ति के विरुद्ध 124 अभ्यर्थी सफल हुए थे.