बेतिया में BPSC अभ्यर्थियों ने सड़क किनारे किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को दिखाया पोस्टर

बेतिया में BPSC अभ्यर्थियों ने सड़क किनारे किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को दिखाया पोस्टर

BETTIAH: मोतिहारी और बेतिया के BPSC अभ्यर्थी इन दिनों चंपारण शिक्षा सत्याग्रह कर रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थी प्रोटेस्ट नहीं, विवाद नहीं, व्यवधान नहीं बल्कि रिक्यूएस्ट कर रहे हैं और सरकार से संवाद और समाधान की मांग कर रहे है। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने सरकार से 70 बीपीएससी की पूरी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किये जाने और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग कर रहे हैं।


 इसी क्रम में सोमवार को अभ्यर्थियों ने रोड के किनारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। जब प्रगति यात्रा  के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला पश्चिमी चंपारण के बेतिया समाहरणालय गेट के पास से गुजर रहा था तब बीपीएससी अभ्यर्थी हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क के किनारे खड़े थे। सीएम नीतीश के काफिला जब वहां से गुजर रहा था तब अभ्यर्थियों ने सड़क किनारे शांति पूर्ण प्रदर्शन किया और बैनर पोस्टर दिखाने लगे। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।  


वो मुख्यमंत्री से 70वीं BPSC की पूरी (PT) प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किये जाने और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग करने लगे। बता दें कि पिछले करीब हफ्तेभर से इस मांग को लेकर BPSC छात्र पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने अपने इस आंदोलन का नाम ‘शिक्षा का सत्याग्रह’ रखा है। बीपीएससी अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूखे रहने के कारण कई छात्रों की तबीयत भी बिगड़ गयी है जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है। इन छात्रों से मिलने के लिए खान सर पीएमसीएच पहुंचे और अभ्यर्थियों से हालचाल जाना वही डॉक्टर से भी उनकी हालत की जानकारी ली।