BPSC में 6517 कैंडिडेट्स पास, एक क्लिक में यहां देखें पूरा रिजल्ट

BPSC में 6517 कैंडिडेट्स पास, एक क्लिक में यहां देखें पूरा रिजल्ट

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां BPSC PSC 65th PT का रिजल्ट आयोग ने घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 257247 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से केवल 6517 कैंडिडेट्स को सफलता मिली है. बिहार के 35 जिलों में कुल 718 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम हुए थे. बता दें कि BPSC की ओर से 421 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.


आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्‍ट में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इसलिए इसे जारी करने में थोड़ी देर हुई. BPSC कैलेंडर के मुताबिक रिजल्ट मार्च माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाना था. यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है.


इसमें करीब 4 लाख युवा बैठे थे. इसके बाद 17 फरवरी, 2020 को बीपीएससी 65वीं का री-एग्जाम भी जारी आयोजित हुआ, जिसकी आंसर-की 20 फरवरी को जारी कर दी गई. 20 फरवरी को बीपीएससी ने 2020 की भर्ती परीक्षाओं का एक संभावित कैलेंडर जारी किया है. बीपीएससी 65वीं मेन एग्जाम का आयोजन जून में और रिजल्ट अक्टूबर में आएगा. इंटरव्यू दिसंबर, 2020 में होंगे.