PATNA: बिहार की राजनीति में बीजेपी और जेडीयू के बनते और बिगड़ते रिश्तों के बीच एक तस्वीर ने इन रिश्तों पर एक बार फिर से सवाल उठाया हैं. दरअसल इन दिनों विधानसभा में सभी विभागों के लिए बजट पास करने का काम चल रहा है. ऐसे में विभागों की तरफ से कुछ बुकलेट छापे गए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि जिन विभागों की जिम्मेदारी बीजेपी के मंत्रियों के पास है उनमें तो डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तस्वीर लगी है लेकिन जिन विभागों की जिम्मेदारी जेडीयू कोटे के मंत्रियों के पास हैं उनमें से कई विभागों की बुकलेट पर सुशील मोदी की तस्वीर गायब है.
https://www.youtube.com/watch?v=yRmwX__ax2I
सुशील मोदी को नहीं मिली जगह
ऐसे में कुछ विभाग जो कि बीजेपी कोटे में हैं उन बुकलेट पर सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी की भी तस्वीर है. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि ग्रामीण विकास विभाग, अल्पसंख्यक विभाग और जनंसपर्क विभाग जो कि जेडीयू कोटे में शामिल है उन बुकलेटों पर नीतीश कुमार की तस्वीर तो है लेकिन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तस्वीर गायब है.
कहीं यह संबंधों में खटास तो नहीं !
अब ऐसा भी नहीं है कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी की तस्वीर गलती से नहीं छापी गई हो. जब सारे विभागों के बुकलेट में सीएम और डिप्टी सीएम की तस्वीर है तो ये कैसे हो सकता है कि ग्रामीण विकास विभाग सहित दूसरे विभागों की बुकलेट से सुशील मोदी की तस्वीर गायब हो जाए. संकेतों की मानें तो कहीं यह जेडीयू की तरफ से सुशील मोदी को ‘आउट ऑफ फ्रेम’ करने की कोशिश तो नहीं?
जेडीयू की सोची समझी कोशिश !
दरअसल पिछले कुछ समय से कुछ मुद्दों को लेकर दोनों दलों के बीच संबंधों में खटास की खबर है. ऐसे में यह भी संभव हो सकता है अनजाने में ही यह गलती जान बूझकर की गई हो.
पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट