बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही हुईं कोरोना संक्रमित

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही हुईं कोरोना संक्रमित

DESK: देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी यह अपना पांव पसारता जा रहा है। यूं कहे कि फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना का कहर जारी है। कई फिल्म एक्टर और एक्ट्रेस भी अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। करीना कपूर,अमृता अरोड़ा,अर्जुन कपूर,शिल्पा शिरोडकर के बाद अब बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं। 


इस बात की जानकारी नोरा फतेही के प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि नोरा फिलहाल अभी क्वारंटीन में हैं। नोरा फतेही के प्रवक्ता ने बताया कि नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना हुआ है वह कोविड नियमों का पालन कर रही है। डॉक्टरों की निगरानी में फिलहाल वो क्वारंटीन में हैं।