सोमवार को पटना में होगा रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार, तैयारियां शुरु

सोमवार को पटना में होगा रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार, तैयारियां शुरु

PATNA : एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार पटना के जनार्दन घाट,दीघा पर सोमवार को किया जाएगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिन दर्शन के लिए दिल्ली के राजेंद्र प्रसाद रोड पर रखा गया है. रामचंद्र पासवान के पार्थिव शरीर को सोमवार को 10 बजे पटना लाया जाएगा। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में 11 बजे से 3 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा बाद में शाम 4 बजे जनार्दन घाट पर उनका अंतिम संस्कार का कार्यक्रम होगा। रामचंद्र पासवान के निधन पर बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने दुख जताया है और कहा है कि उन्होंने एक अच्छा साथी खो दिया. अपने छोटे भाई रामचंद्र पासवान के निधन की खबर सुनकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की हालत खराब है। सांसद पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान सहित परिवार के सभी सदस्य राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले लोजपा सांसद और उनके भतीजे चिराग पासवान ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. https://twitter.com/ichiragpaswan/status/1152854341922906112 रामचंद्र पासवान के निधन की खबर सुनने के साथ उनके संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर में शोक की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें कि रामचंद्र पासवान को 10 जुलाई के दिन हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से वह लगातार वेंटिलेटर पर थे आज दोपहर 1:24 पर उन्होंने अंतिम सांस ली।